Call Now : 8989738486, 8120018052 | MAP
     
विशेष सूचना - Arya Samaj, Arya Samaj Mandir तथा Arya Samaj Marriage और इससे मिलते-जुलते नामों से Internet पर अनेक फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। अत: जनहित में सूचना दी जाती है कि इनसे आर्यसमाज विधि से विवाह संस्कार व्यवस्था अथवा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवहार करते समय यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य पूरी तरह वैधानिक है अथवा नहीं। "आर्यसमाज संस्कार केन्द्र बैरागढ़ भोपाल" अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित भोपाल में एकमात्र केन्द्र है। भारतीय पब्लिक ट्रस्ट एक्ट (Indian Public Trust Act) के अन्तर्गत पंजीकृत अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट एक शैक्षणिक-सामाजिक-धार्मिक-पारमार्थिक ट्रस्ट है। आर्यसमाज संस्कार केन्द्र बैरागढ़ के अतिरिक्त भोपाल में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की अन्य कोई शाखा या आर्यसमाज मन्दिर नहीं है। Arya Samaj Sanskar Kendra Bairagarh Bhopal is run under aegis of Akhil Bharat Arya Samaj Trust. Akhil Bharat Arya Samaj Trust is an Eduactional, Social, Religious and Charitable Trust Registered under Indian Public Trust Act. Arya Samaj Sanskar Kendra Bairagarh Bhopal is the only controlled by Akhil Bharat Arya Samaj Trust in Bhopal. We do not have any other branch or Centre in Bhopal. Kindly ensure that you are solemnising your marriage with a registered organisation and do not get mislead by large Buildings or Hall.

आर्यसमाज विवाह के इच्छुक ध्यान दें, धोखाधड़ी से बचें !
नक्कालों व शादी-माफिया दलालों से सावधान !

आवश्यक सूचना को ध्यान से पढ़ें - भोपाल में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल बैरागढ़ में है। भोपाल में इसके अतिरिक्त अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का अन्य कोई Authorized मन्दिर या शाखा अथवा केन्द्र नहीं है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा चलाये जा रहे किसी भी केन्द्र या शाखा के लिए अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं है।"आर्यसमाज बैरागढ़" भोपाल में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित एकमात्र Authorized Legal आर्यसमाज मन्दिर है।

ध्यान रहे कि मध्यप्रदेश में अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट के Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल इन्दौर, भोपाल, छिन्दवाड़ा तथा जबलपुर एवं डबरा में हैं, जो कि इन्दौर में अन्नपूर्णा रोड पर दशहरा मैदान के सामने बैंक कॉलोनी में है, भोपाल में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कन्या महाविद्यालय के सामने बैरागढ़ में है और छिन्दवाड़ा के चान्द में विनायक चौक पर तथा जबलपुर में दमोह नाका के पास चेरीताल के समधडिया काम्प्लेक्स में एवं डबरा के महावीर पुरा में हैं। इन पाँच स्थानों के अतिरिक्त मध्यप्रदेश में अन्य किसी स्थान पर ट्रस्ट का कोई Authorized Legal केन्द्र या शाखा अथवा मन्दिर नहीं है।

शादी-माफ़िया दलालों से सावधान - Arya Samaj, Arya Samaj Mandir, Arya Samaj Marriage, Head Office, Aryasamaj Court Marriage और प्रादेशिक कार्यालय तथा इससे मिलते-जुलते नामों से इंटरनेट पर अनेक प्रकार के फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। भोपाल, इन्दौर, नोएडा, गाज़ियाबाद, दिल्ली, जयपुर आदि बड़े शहरों में वकीलों एवं दलालों के शादी-माफिया के रूप में ऐसे अनेक गिरोह सक्रिय हैं, जो भारत के सभी शहरों में Google Map तथा इण्टरनेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से Same Day Court Marriage, Legal Marriage, Love Marriage एवं ऐसे ही मिलते जुलते अन्य नामों से आकर्षक विज्ञापन देकर भोले-भाले युवक-युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। सावधान करने के बाद भी जाने-अनजाने यदि आप गलत जगह फंसते हैं या धोखाधड़ी के शिकार होते हैं तो अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की कोई जवाबदारी नहीं होगी।

Beware of fraud fake arya samaj legal awarenessbeware of fraud fake arya samaj legal awareness

आर्यसमाज होने का दावा करने वाले किसी बड़े भवन या हॉल अथवा चमकदार ऑफिस को देखकर गुमराह और भ्रमित ना हों। इसके लिए सम्बन्धित संस्था को शासन द्वारा प्रदत्त आर्यसमाज विधि से अन्तरजातीय आदर्श विवाह करवा सकने हेतु लिखित अनुमित अवश्य देख लें, ताकि आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी न हो सके। Kindly ensure that you are solemnising your marriage with a registered organisation and do not get mislead by large building and hall. "आर्यसमाज बैरागढ़ भोपाल" के कानूनी सलाहकारों की टीम द्वारा वैवाहिक जोड़ों की कानूनी सुरक्षा (Legal Safety) एवं पुलिस संरक्षण (Police Protection) हेतु नियमित मार्गदर्शन (Legal Advice) दिया जाता है।

भारत सरकार के पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम (Indian Public Trust Act) के अन्तर्गत पंजीकृत ‘अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट’ एक सामाजिक-शैक्षणिक-धार्मिक-पारमार्थिक अखिल भारतीय ट्रस्ट है। 

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें -
(समय - प्रातः 10 से सायं 8 बजे तक)

क्षेत्रीय कार्यालय (भोपाल)
आर्य समाज संस्कार केन्द्र
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
भोपाल शाखा
पं. दीनदयाल उपाध्याय कन्या- 
महाविद्यालय के सामने
शिव मन्दिर, बैरागढ़, भोपाल (म.प्र.)
हेल्पलाइन : 8989738486
www.bhopalaryasamaj.com

----------------------------------------------------

राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्यालय
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास
दशहरा मैदान के सामने
बैंक कॉलोनी, इन्दौर (म.प्र.) 452009
फोन : 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.com

Beware of Fraud and Fake Organizations Representing Arya Samaj | Arya Samaj Bhopal | Arya Samaj Mandir Bhopal | Arya Samaj Marriage Bhopal | Aryasamaj Mandir Marriage Helpline Bhopal | Legal Marriage Helpline Conductor Bhopal | Validity of Arya Samaj Marriage Bhopal.
एक धर्म ही है, एक धर्माचरण ही ऐसा है, जो पशुओं के जीवन में देखने को नहीं मिलता। इसलिए यदि मनुष्य होकर भी व्यक्ति धर्माचरण न करे और मात्र खान-पान, प्रजनन, परिवार-पालन ही करे तो फिर वह मनुष्य होकर भी पशु के सामान ही है।
There is only one religion, there is only one religious practice, which is not seen in the life of animals. Therefore, if a person, despite being a human being, does not practice Dharma and only eats, reproduces, takes care of his family, then even though he is a human being, he is like an animal.
Arya Samaj Mandir Marriage Helpline Bhopal | Arya Samaj Pandits for Havan Bhopal | Court Marriage Bhopal | Legal Marriage Helpline Consultant Bhopal | Validity of Arya Samaj Marriage Certificate Bhopal | Arya Samaj Mandir Shaadi Bhopal | Arya Samaj Pandits for Legal Marriage Bhopal.
जो धारण करने योग्य है, वही धर्म है। जैसे किसी वृक्ष का आधार उसकी जड़ है; क्योंकि वह वृक्ष, जड़ के सहारे ही खड़ा है। जड़ से ही उसे जीवन रस प्राप्त होता है। उस जड़ से प्राप्त जीवन रस के कारण ही एक नन्हा-सा पौधा विशाल वृक्ष बन गगन में चमकने लगता है। जब से जीवन रस नहीं प्राप्त नहीं होने पर एक पौधा न तो वृक्ष बन सकता है और नहीं उसमें पुष्प और फल ही लग सकते हैं। 
That which is worthy of being adopted is Dharma. As the base of a tree is its root; Because that tree stands only with the support of its roots. It gets the juice of life from the root itself. Due to the juice of life obtained from that root, a small plant becomes a huge tree and starts shining in the sky. Since a plant cannot become a tree when it does not get the juice of life, nor can it bear flowers and fruits.
Court Marriage Helpline Bhopal | Marriage Booking Bhopal | Vastu Correction Without Demolition Bhopal | Arya Samaj Mandir Shadi Bhopal | Arya Samaj Pandits for Pooja Bhopal | Gayatri Mandir Bhopal | Aarya Samaj Bhopal | Vedic Pandits Helpline Bairagarh Bhopal.
धर्म मनुष्य जीवन का मूलाधार है, जड़ है; जिससे मनुष्य को ओजस्, तेजस्, वर्चस्, सत्य, प्रेम, करुणा, संवेदना आदि के रूप में जीवन रस प्राप्त होता है। इस जीवन रस के सहारे ही मनुष्य का जीवन विशाल वृक्ष की भाँति ऊँचाई को, महानता को प्राप्त होता है। इस जीवन रस के अभाव में व्यक्ति आकृति से मनुष्य होकर भी प्रकृति से मनुष्य नहीं हो पाता है; क्योंकि वह मनुष्य तो है, पर उसमें मनुष्यता नहीं है। वह मनुष्य तो है, पर उसका स्वभाव उसका आचरण मनुष्योचित नहीं है। 
Religion is the foundation of human life, it is the root; From which man gets the juice of life in the form of ojas, tejas, varchas, truth, love, compassion, sympathy etc. With the help of this juice of life, a man's life attains greatness like a huge tree. In the absence of this essence of life, a person cannot be human by nature even though he is human by form; Because he is human, but he does not have humanity. He is a human being, but his nature and behavior are not human-like.

all india arya samaj marriage place
pandit requirement
Copyright © 2022. All Rights Reserved. aryasamajmandirbhopal.com