अहंकार की क्रोधरूपी अग्नि इतनी भयावह होती है कि यह व्यक्ति की अस्तित्व को ही नष्ट कर देती है। वर्तमान परिदृश्य पर यदि गौर किया जाए तो यह स्पष्ट होगा कि इसी अहंकार रूपी अग्नि के कारण अधिकांश लोग दूसरों को मृत्यु के घाट तक उतार देते हैं। आर्यसमाज विवाह हेतु आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज आवश्यक सूचना को ध्यान से पढ़ें - भोपाल में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल बैरागढ़ में है। भोपाल में इसके अतिरिक्त अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का अन्य कोई Authorized मन्दिर या शाखा अथवा केन्द्र नहीं है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा चलाये जा रहे किसी भी केन्द्र या शाखा के लिए अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं है। "आर्यसमाज बैरागढ़ भोपाल" अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित है। ध्यान रहे कि मध्यप्रदेश में अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट के Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल इन्दौर, भोपाल, छिन्दवाड़ा तथा जबलपुर एवं डबरा में हैं, जो कि इन्दौर में अन्नपूर्णा रोड पर दशहरा मैदान के सामने बैंक कॉलोनी में है, भोपाल में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कन्या महाविद्यालय के सामने बैरागढ़ में है और छिन्दवाड़ा के चान्द में विनायक चौक पर तथा जबलपुर में दमोह नाका के पास चेरीताल के समधडिया काम्प्लेक्स में एवं डबरा के महावीर पुरा में हैं। इन पाँच स्थानों के अतिरिक्त मध्यप्रदेश में अन्य किसी स्थान पर ट्रस्ट का कोई Authorized Legal केन्द्र या शाखा अथवा मन्दिर नहीं है। जनहित में विशेष सूचना- Arya samaj, Arya Samaj Mandir, Arya Samaj Marriage, Same Day Court Marriage, Love Marriage, Head Office और इससे मिलते जुलते नामों से इण्टरनेट पर अनेक फर्जी वेबसाइट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, इंदौर, जयपुर, रायपुर आदि बड़े शहरों में एवं स्थानीय स्तर पर भी अनेक वकीलों और दलालों ने अनेक बोर्ड़ लगा रखे हैं। Google Map तथा अखबारों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इनका बहुत बड़े स्तर पर प्रचार किया जा रहा है। परेशान युवक-युवतियाँ कानून से अनजान होने के कारण दलालों एवं इण्टरनेट के विज्ञापनों और फर्जी वेबसाइटों के जाल में आसानी से फंस जाते हैं। सावधान करने के बाद भी जाने-अनजाने यदि आप गलत जगह फंसते हैं या धोखाधड़ी के शिकार होते हैं तो अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की कोई जवाबदारी नहीं होगी। आर्य समाज विवाह करने हेतु समस्त जानकारियां फोन द्वारा प्राप्त की जा सकती है। विवाह सम्बन्धी किसी भी प्रकर की जानकारी या पूछताछ के लिए आप मोबाइल- 8989738486 पर (समय - प्रातः 10 बजे से सायं 8 तक) श्री देव शास्त्री से बेहिचक बात कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आपको जिस दिन विवाह करना हो उस मनचाहे दिन की बुकिंग आप फोन पर करा सकते हैं। फोन द्वारा बुकिंग करने के लिए वर-वधू का नाम पता और विवाह की निर्धारित तिथि बताना आवश्यक होगा अथवा आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। सामान्य रूप से विवाह संस्कार बैरागढ़ भोपाल स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित आर्यसमाज मन्दिर में सादगीपूर्ण एवं आडम्बर रहित तरीके से वैदिक विधि पूर्वक सम्पन्न किया जाता है। परन्तु वर-वधु या परिवारजनों की इच्छानुसार घर अथवा होटल या धर्मशाला में भी आपके निर्धारित स्थान पर हमारे विद्वान पण्डित द्वारा पहुँचकर वैदिक विधि विधान से विवाह संस्कार सम्पन्न किया जा सकता है। भोपाल सहित पूरे भारत में आपकी इच्छानुसार हमारे पण्डित कहीं भी पहुँचकर वैदिक विवाह संस्कार सम्पन्न करवा सकते है। क्योंकि अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र समस्त भारत है, जो शासन द्वारा सत्यापित है। आर्यसमाज में सम्पन्न होने वाले विवाह "आर्य विवाह मान्यता अधिनियम-1937, अधिनियम क्रमांक 1937 का 19' के अन्तर्गत कानूनी मान्यता प्राप्त हैं। अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट द्वारा वैवाहिक जोड़ों की कानूनी सुरक्षा (Legal Sefety) एवं पुलिस संरक्षण (Police Protection) हेतु नियमित मार्गदर्शन (Legal Advice) दिया जाता है। आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका विवाह शासन (सरकार) द्वारा आर्यसमाज विवाह कराने हेतु मान्य रजिस्टर्ड संस्था में हो रहा है या नहीं। आर्यसमाज होने का दावा करने वाले किसी बड़े हॉल या भवन अथवा मन्दिर या चमकदार ऑफिस को देखकर भ्रमित और गुमराह ना हों। युगलों की सुरक्षा- प्रेमी युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अनुक्रम में हमारे आर्य समाज द्वारा विवाह के पूर्व या पश्चात वर एवं वधू की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विवाह से सम्बन्धित कोई भी काग़जात, सूचना या जानकारी वर अथवा वधू के घर या उनके माता-पिता को नहीं भेजी जाती है, जिससे हमारे मन्दिर में विवाह करने वाले युगलों की पहचान को गोपनीय बनाये रखा जा सके, ताकि उनके जीवन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न हो सके। 1. वर-वधु दोनों हिन्दू-जैन-बौद्ध या सिक्ख होने चाहिएं। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें - आर्य समाज संस्कार केन्द्र Arya Samaj Sanskar Kendra ----------------------------------------------------------------- राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्यालय National Administrative Office
2. वर-वधु दोनों के जन्म प्रमाण हेतु हाई स्कूल की अंकसूची या कोई शासकीय दस्तावेज तथा पहचान हेतु मतदाता परिचय पत्र या आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट या अन्य कोई शासकीय दस्तावेज चाहिए। विवाह हेतु वर की अवस्था 21 वर्ष से अधिक तथा वधु की अवस्था 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. वर-वधु दोनों को ट्रस्ट द्वारा निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी अन्य नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
4. वर-वधु दोनों की अलग-अलग पासपोर्ट साईज की 6-6 फोटो।
5. दोनों पक्षों से दो-दो मिलाकर कुल चार गवाह, परिचय-पहचान पत्र सहित। गवाहों की अवस्था 21 वर्ष से अधिक हो तथा वे हिन्दू-जैन-बौद्ध या सिक्ख होने चाहिएं।
6. विधवा/विधुर होने की स्थिति में पति/पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा तलाकशुदा होने की स्थिति में तलाकनामा (डिक्री) आवश्यक है।
7. वर-वधु का परस्पर गोत्र अलग-अलग होना चाहिए तथा हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार कोई निषिद्ध रिश्तेदारी नहीं होनी चाहिए।
(समय - प्रातः 10 बजे से सायं 8 तक)
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
भोपाल शाखा
पं. दीनदयाल उपाध्याय कन्या-
महाविद्यालय के सामने
शिव मन्दिर, बैरागढ़
भोपाल (म.प्र.) 462030
चलभाष क्रमांकः 8989738486, 9300441615
www.bhopalaryasamaj.com
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Bhopal Branch
Pandit Deen Dayal Upadhyay Girls College
Shiv Mandir, Bairagarh
Bhopal (Madhya Pradesh) 462030
Helpline No.: 8989738486, 9300441615
www.aryasamajbhopalhelpline.com
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
आर्य समाज मन्दिर, दिव्ययुग परिसर
बैंक कॉलोनी, अन्नपूर्णा रोड़
इन्दौर (म.प्र.) 452009
फोन : 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.com
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Arya Samaj Mandir Annapurna
Narendra Tiwari Marg
Near Bank of India
Opp. Dussehra Maidan
Annapurna Indore (M.P.) 452009
Tel. : 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.org
The wrathful fire of the ego is so frightening that it destroys the very existence of a person. If we look at the present scenario, it will be clear that due to this fire of ego, most of the people put others to death.
Arya Samaj Vivah Mandap | Arya Samaj Mandir Bhopal | Arya Samaj Marriage Booking Bhopal| Arya Samaj Pandits Helpline Bhopal | Hindu Marriage Helpline Bhopal | Marriage by Arya Samaj Mandir Bhopal | Arya Samaj All India | Arya Samaj Marriage Ceremony Bhopal | Arya Samaj Shaadi Bairagarh Bhopal.
जितने भी प्राणघातक प्रयास किए जाते हैं, उनके मूल में अहंकार का विकृत रूप क्रोध अवश्य होता है; क्योंकि क्रोध की ज्वाला में व्यक्ति के सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है, वह अज्ञान के अँधेरे से घिर जाता है और कुकृत्य कर बैठता है, क्योंकि कभी भी शांत व प्रसन्न मनःस्थिति में इस तरह का अपराध नहीं किया जा सकता है। यदि गृहस्थ जीवन को इन सबसे मुक्त करना है और नित-निरंतर उसमें नवीनता व सृजनता का विकास करना है तो वह रास्ता है- आत्मीयता या मित्रता।
Hindu Matrimony Bhopal | Marriage in Arya Samaj Mandir Bhopal | Arya Samaj Ceremony Bhopal | Arya Samaj Marriage Conductor Bhopal | Arya Samaj Shadi Bhopal | Hindu Pandits Helpline Bhopal | Marriage in Arya Samaj Mandir Bhopal | Arya Samaj Court Marriage Bhopal | Arya Samaj Marriage Consultant Bhopal | Arya Samaj Shadi Procedure Bairagarh Bhopal | Hindu Wedding Helpline Bhopal
Anger is a perverted form of ego at the root of all the mortal attempts that are made; Because in the flame of anger a person's ability to think and understand becomes weak, he is surrounded by the darkness of ignorance and commits misdeeds, because such a crime can never be committed in a calm and happy state of mind. If the householder life is to be liberated from all this and constantly develop innovation and creativity in it, then that path is intimacy or friendship.