वेद के महान ज्ञाता महर्षि दयानन्द
सारे देश में घूम-घूमकर वेदों का प्रचार, प्रतिपक्षियों से शास्त्रार्थ व वार्तालाप व अन्य अनेक ग्रन्थों का लेखन, आर्यसमाजों की स्थापना, गोरक्षा आन्दोलन आदि कार्यों को करते हुए भी महर्षि दयानन्द सरस्वती ने यजुर्वेद का सम्पूर्ण और ऋग्वेद के कुल 10 मण्डलों में से 6 मण्डलों का पूर्ण और सातवें मण्डल का आंशिक भाष्य किया है। उनके द्वारा किया गया भाष्य आकार व परिमाण की दृष्टि से समस्त चार वेदों का 33 प्रतिशत से कुछ अधिक है। वेदों का यह भाष्य संस्कृत व हिन्दी दोनों में है। सभी मन्त्रों के ऋषि व देवताओं सहित स्वर व छन्द भी दिये गये हैं और मन्त्रों का पदच्छेद, अन्वय, पदों के संस्कृत व हिन्दी में अर्थ सहित इन दोनों भाषाओं में प्रत्येक मन्त्र का भावार्थ भी दिया गया है। मण्डल, सूक्त आदि के अन्त में पूर्व के सूक्त की बाद के सूक्त के साथ संगति कैसे लगती है, यहेभी दर्शायी गई है। कई स्थलों पर सायण भाष्य की न्यूनता व त्रुटियों को बताया गया है। इस प्रकार से महर्षि दयानन्द द्वारा किया गया भाष्य संसार के इतिहास में अपूर्व ही नहीं, अपितु सर्वोत्तम है।
While travelling all over the country to propagate the Vedas, debate and discussions with opponents, writing many other books, founding Arya Samaj, cow protection movement etc., Maharishi Dayanand Saraswati has done complete commentary of Yajur Veda and 6 Mandals out of the total 10 Mandals of Rig Veda and partial commentary of the seventh Mandal.
Maharishi Dayanand, the great scholar of Vedas | Arya Samaj Mandir Bhopal | Legal Marriage Helpline Bhopal | Legal Marriage Helpline conductor Bhopal | Validity of Arya Samaj Marriage Bhopal | Arya Samaj Mandir Marriage Helpline Bhopal | Arya Samaj Mandir Shaadi Bairagarh Bhopal | Arya Samaj Wedding Ceremony Bhopal | Bhopal Arya Samaj | Court Marriage Bhopal | Legal Marriage Helpline Consultant Bhopal | Arya Samaj Wedding Rituals Bhopal | Legal Marriage Help Bhopal